ग्रामीणों ने पकड़े तीन ई-रिक्शा पर लदे हैंडपंप
पंचायत चुनाव की गहमागहमी के बीच तीन ई-रिक्शा पर लदे तीन हैंडपंप ग्रामीणों ने पकड़ लिया। ई-रिक्शा चालक भाग निकले। पुलिस ई-रिक्शा कब्जे में लेकर चालकों...
पंचायत चुनाव की गहमागहमी के बीच तीन ई-रिक्शा पर लदे तीन हैंडपंप ग्रामीणों ने पकड़ लिया। ई-रिक्शा चालक भाग निकले। पुलिस ई-रिक्शा कब्जे में लेकर चालकों की तलाश कर रही है।
पंचायत चुनाव के दौरान मैदान में उतरने वाले लोग मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए हर कोशिश कर रहे हैं। काछा में सोमवार रात करीब 10 बजे ग्रामीणों ने तीन ई-रिक्शा पर इंडिया मार्का हैंडपंप लादकर जाते देखा। तीनों ई-रिक्शा रोकने पर उसके चालक भाग निकले। ग्रामीण आरोप लगाने लगे कि एक प्रत्याशी अपने पक्ष में मतदान के लिए कुछ लोगों को हैंडपंप भेज रहा है। पुलिस तीनों ई-रिक्शा थाने ले गई। हलका एसआई रामनिवास ने बताया कि तीनों ई-रिक्शा ड्राइवर की तलाश की जा रही है। उनके बयान के बाद कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।