Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsVasant Panchami Celebrations Educational Development Announced by MLA in Sangipur

वार्षिकोत्सव में टॉपरों को दिए गए लैपटॉप

Pratapgarh-kunda News - सांगीपुर में वसंत पंचमी के अवसर पर चंद्रशेखर मिश्र इंटर कॉलेज और वेनी माधव इंटर कॉलेज में वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ। विधायक आराधना मिश्रा ने दोनों कॉलेजों में शैक्षणिक कक्षों के निर्माण के लिए दो-दो...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाMon, 3 Feb 2025 10:50 PM
share Share
Follow Us on
 वार्षिकोत्सव में टॉपरों को दिए गए लैपटॉप

सांगीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। वसंत पंचमी के मौके पर सोमवार को सांगीपुर स्थित चंद्रशेखर मिश्र इंटर कॉलेज लखनपुर सूर व वेनी माधव इंटर कॉलेज सिलौधी में वार्षिकोत्सव हुआ। शैक्षिक समारोह में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने विधायक निधि से दोनों कॉलेजों में शैक्षणिक कक्ष निर्माण के लिए दो-दो लाख रुपये और एक-एक सोलर लाइट देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि रामपुरखास में शैक्षिक ढांचे को मजबूती देने के लिए वह सदैव तत्पर रहेगी। हाईस्कूल के छात्र आयुष तिवारी व इंटर की छात्रा अंजू उपाध्याय को लैपटॉप देकर सम्मानित किया। चन्द्रशेखर मिश्र इंटर कॉलेज में कार्यक्रम का संयोजन प्रबन्धक अजीत मिश्र व वेनी माधव इंटर कॉलेज में प्रबन्धक प्रवीण त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख अशोक सिंह बबलू, प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, जगदीश मिश्र, रविप्रकाश श्रीवास्तव, अरूण सिंह, केडी मिश्र, पप्पू तिवारी, महेन्द्र सिंह, त्रिभु तिवारी, अतुल शुक्ल, मुरलीधर तिवारी, भुवनेश्वर शुक्ल, शिवकुमार साहू मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें