वंदेभारत एक्सप्रेस की चपेट में आने से चार मवेशियों की मौत
Pratapgarh-kunda News - प्रयागराज से लखनऊ होते हुए गोरखपुर जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से चार मवेशियों की मौत हो गई। मंगलवार शाम करीब 4.25 बजे प्रया
परियावां (प्रतापगढ़), हिन्दुस्तान संवाद प्रयागराज से लखनऊ होते हुए गोरखपुर जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से चार मवेशियों की मौत हो गई।
मंगलवार शाम करीब 4.25 बजे प्रयागराज से लखनऊ होते हुए गोरखपुर जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही नवाबगंज थाना क्षेत्र के परियावां रेलवे क्रांसिग के पास पहुंची। रेलवे ट्रैक पार कर रहा मवेशियों का झुंड ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे में चार मवेशियों की मौत हो गई।
घटना के बाद ट्रेन रुक गई। खबर मिलते ही गैंग मैन थानेश्वर प्रसाद ट्रेन के नीचे रेलवे ट्रैक पर फैले शवों के मलबे को हटवाया तब जाकर करीब आधे घंटे बाद ट्रेन लखनऊ के लिए रवाना हुई। स्टेशन मास्टर चेतन शुक्ला ने बताया की मवेशियों हटने के बाद ट्रेन लखनऊ के लिए रवाना हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।