Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsUttar Pradesh Committee Reviews Development Projects in Pratapgarh and Fatehpur

डीएफओ, आईटीआई प्रधानाचार्य और पर्यटन अधिकारी से मांगा स्पष्टीकरण

Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में उत्तर प्रदेश विधान परिषद की वित्तीय एवं प्रशासकीय विलंब समिति ने विभिन्न विभागों की समीक्षा की। बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया। इसके बाद, दिव्यांगों को ट्राई...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाMon, 21 April 2025 10:55 PM
share Share
Follow Us on
डीएफओ, आईटीआई प्रधानाचार्य और पर्यटन अधिकारी से मांगा स्पष्टीकरण

प्रतापगढ़, संवाददाता। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की वित्तीय एवं प्रशासकीय विलंब समिति के सभापति और सदस्यों ने सोमवार को विकास भवन सभागार में प्रतापगढ़ के साथ फतेहपुर जिले के विभिन्न विभागों की समीक्षा की और आवयक निर्देश दिया। समिति के सभापति ने बैठक से बिना सूचना अनुपस्थित डीएफओ, पर्यटन अधिकारी और आईटीआई के नोडल प्रधानाचार्य से स्पष्टीकरण मांगा है। विकास भवन सभागार में सोमवार को समिति के सभापति पवन कुमार सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। इसमें बारी-बारी से प्रतापगढ़ और फतेहपुर की विभागावार समीक्षा की गई। बैठक की शुरुआत डीएम शिव सहाय अवस्थी ने समिति के सभापति को बुके और अंगवस्त्र देकर स्वागत के साथ की। एसपी डॉ. अनिल कुमार ने सभापति को स्मृति चिह्न भेंट किया। इसके बाद समिति की ओर से जनवरी 2019 से 31 दिसम्बर 2022 तक के रिटायर कार्मिकों के प्रकरण की समीक्षा की गई। इसमें मृतक आश्रित, जीपीएफ के भुगतान, वृद्धा, विधवा पेंशन, किसानों के प्रतिकर सम्बंधी मामलों की समीक्षा की गई। रिटायर कार्मिकों के भुगतान की सही जानकारी नही दे पाने पर डिप्टी आरएमओ को पत्रावली के साथ मुख्यालय बुलाया गया। इसी तरह स्वास्थ्य विभाग, जिला होम्योपैथ, पशुपालन विभाग, बिजली निगम, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई और लघु सिंचाई विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, खादी ग्रामोद्योग विभाग के विभिन्न प्रकरणों की समीक्षा कर सभापति से आवश्यक निर्देश दिया। बैठक में समिति के सदस्य शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी, सदर विधायक राजेन्द्र कुमार मौर्य, बाबागंज विधायक विनोद सरोज, सीआरओ अजय तिवारी सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

सभापति ने दिव्यांगों को दी ट्राई साइकिल

समीक्षा बैठक सम्पन्न होने के बाद विधान परिषद की वित्तीय एवं प्रशासकीय विलंब समिति के सभापति ने जिले के पांच दिव्यांगों को ट्राई साइकिल दी। इसके बाद उन्होंने दिव्यांगों को माला पहनाई और ट्राई साइकिल पर बिठाकर हरी झंडी दिखाकर घर के लिए रवाना किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें