शौचालय निर्माण को लेकर ग्रामीणों का हंगामा
गौरा। बिना रास्ते के सार्वजनिक शौचालय के निर्माण को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा। दूरभाष पर ही तहसीलदार की ओर से कार्यवाही के आश्वासन पर ग्रामीण...
बिना रास्ते के सार्वजनिक शौचालय के निर्माण को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा। दूरभाष पर ही तहसीलदार की ओर से कार्यवाही के आश्वासन पर ग्रामीण मानें।
विकास खंड गौरा के कनेवरा ग्राम में ग्राम पंचायत की ओर से सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि जिस जगह शौचालय का निर्माण हो रहा है। वहां जाने का रास्ता नहीं है। फिर शौचालय बनवाने के औचित्य को लेकर शुक्रवार को ग्रामीण विरोध करते हुए हंगामा करने लगे। इस दौरान पहुंचे लेखपाल शैलेंद्र पांडेय से विरोध जताते हुए इसकी शिकायत तहसीलदार रानीगंज श्रद्धा पांडेय से की। उन्होंने ग्रामीणों के आरोप की बात पूछा तो लेखपाल ने उसे सही बताया। तो उन्होंने काम बंद करवाकर बस्ती के करीब जिस जगह पर जाने के लिए रास्ता हो वहां बनवाने के निर्देश दिए। तब जाकर ग्रामीण शांत हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।