यूपी बोर्ड: दोनों पाली में 49190 ने दी परीक्षा
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित परीक्षा में 200 केंद्रों पर 47595 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। हाईस्कूल के विज्ञान विषय में 51986 के सापेक्ष 47521 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट...
प्रतापगढ़, संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित परीक्षा मंगलवार को जिले के 200 केंद्रों पर हुईं। पहली पाली की परीक्षा में 47595 परीक्षार्थी और दूसरी पाली में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 1595 परीक्षार्थी उपस्थित रहे।
मंगलवार को प्रथम पाली में हाईस्कूल के विज्ञान विषय की परीक्षा में 51986 के सापेक्ष 47521 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 4465 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। इंटरमीडिएट के पाली विषय की परीक्षा में 121 के सापेक्ष 74 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि 47 ने परीक्षा छोड़ दी। इसी तरह द्वितीय पाली में हाईस्कूल के कृषि विषय की परीक्षा में 256 के सापेक्ष 251 परीक्षार्थी शामिल रहे और पांच ने परीक्षा छोड़ दी। इंटरमीडिएट के अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा में 1344 परीक्षार्थी शामिल रहे जबकि 97 ने परीक्षा छोड़ दी।
संयुक्त शिक्षा निदेशक ने किया निरीक्षण
मंगलवार को बोर्ड परीक्षा की हकीकत जानने के लिए संयुक्त शिक्षा निदेशक चतुर्थ मंडल प्रयागराज प्रतापगढ़ पहुंचे। उन्होंने मानव विकास इंटर कॉलेज देल्हूपुर, तिलक इंटर कॉलेज भंगवा चुंगी, शहर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज, श्रीराम बालिका इंटर कॉलेज चिलबिला, अबुल कलाम इंटर कॉलेज शहर का निरीक्षण कर परीक्षा की पादर्शिता जानी। इसके बाद उन्होंने डीआईओएस कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर जानकारी ली। इस दौरान डीआईओएस ओमकारा राणा मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।