Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsUnion Budget 2025 Key Highlights for Development and Employment Opportunities

जाम में फंसे प्रभारी मंत्री, विधायक ने बजट का किया बखान

Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में रविवार को बजट पर पत्रकार वार्ता हुई, जिसमें सदर विधायक राजेंद्र कुमार मौर्य ने इसे बेहतरीन बताया। उन्होंने कहा कि यह बजट जन उत्थान, आत्मनिर्भर भारत और विकास का प्रयास है। मोदी सरकार की...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSun, 23 Feb 2025 08:31 PM
share Share
Follow Us on
जाम में फंसे प्रभारी मंत्री, विधायक ने बजट का किया बखान

प्रतापगढ़, संवाददाता। केंद्र सरकार के 2025 के बजट के संबंध में रविवार दोपहर बुलाई गई पत्रकार वार्ता में जनपद प्रभारी मंत्री दयाशंकर सिंह नहीं पहुंच सके। उनके रायबरेली में जाम में फंसने की वजह से सदर विधायक राजेंद्र कुमार मौर्य ने बजट को बेहतरीन बताया और उसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बजट जन, जन के उत्थान, देश के विकास, आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के प्रति अमृत काल की अभिव्यक्ति को पूर्ण करने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रयास है। आम आदमी की आय बढ़ाने, सरकार की योजनाओं से गरीबों किसानों, महिलाओं, मजदूरों के कल्याण के लिए सरकार ने बजट मे व्यवस्था बनाई है। इससे लोगों की आय बढ़ेगी और जीवन स्तर उठेगा।

कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की ओर बढ़ रहा है। मानव संसाधन क्षमता का विकास आर्थिक वृद्धि का तीसरा महत्वपूर्ण स्तंभ है। इसी दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने में सक्षम आंगनबाड़ी और पोषण-2 कार्यक्रमों को सशक्त बनाया गया है। कौशल विकास, निवेश और तकनीकी माध्यम से कृषि में रोजगार के अवसर पैदा होंगे। अगले पांच वर्ष में सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 75 हजार नई सीट जोड़ी जाएगी। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, पूर्व सांसद संगमलाल गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष्ज्ञ ओमप्रकाश त्रिपाठी, राघवेंद्र शुक्ल उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें