Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रतापगढ़ - कुंडाUnfortunately Five days passed police could not trace even the driver

दुर्भाग्य : पांच दिन बीते, ड्राइवर तक नहीं ट्रेस कर सकी पुलिस

बस से कुचलकर सके मौसम भाइयों की मौत के मामले में पुलिस की सुस्ती भी सवाल खड़े कर रही है। घटना को पांच दिन बीतने के बाद भी पुलिस बस के ड्राइवर तक को नहीं ट्रेस कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSun, 20 Sep 2020 04:33 PM
share Share

बस से कुचलकर सके मौसम भाइयों की मौत के मामले में पुलिस की सुस्ती भी सवाल खड़े कर रही है। घटना को पांच दिन बीतने के बाद भी पुलिस बस के ड्राइवर तक को नहीं ट्रेस कर सकी। ऐसे में लोगों पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाने लगे हैं।जेठवारा इलाके के शमशेरगंज बाजार में बुधवार सुबह शौच के दौरान राजेश कुमार पटवा के चार साल के बेटे आर्यन और दो साल के शिवाय की बस की चपेट में आने से मौत हो गई थी। बाजार के लोगों के शव को सड़क पर रखकरजाम लगाने के बाद पुलिस ने रिपोर्ट तो दर्ज कर ली लेकिन पांच दिन बाद भी अब तक ड्राइवर की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। यही नहीं पुलिस यह भी नहीं पता लगा सकी है कि बस का ड्राइवर कौन है। अब तक पुलिस बस नंबर के आधार पर सिर्फ यह जान सकी है कि बस का मालिक प्रयागराज का रहने वाला है। ऐसे में ड्राइवर की अब तक गिरफ्तारी न होना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा कर रहा है। स्थानीय लोगों में भी इस बात को लेकर नाराजगी दिख रही है। लोगों का कहना है कि एक गरीब के दोनों बेटों की मौत से उसके घर के चिराग बुझ गए। अगर ऐसी घटना किसी प्रभावशाली व्यक्ति के साथ हुई होती तो पुलिस अब तक ड्राइवर को जेल भेज चुकी होती।.... बेटों की मौत एक पल के लिए नहीं भूल रहे दंपतीजेठवारा। बस की चपेट में आने से मृत मासूम सगे भाइयों की मौत उनके माता-पिता एक पल के लिए भी नहीं भूल पा रहे हैं। पहले से ही तंगहाली से जूझते हुए स्कूलों के सामने लाई चना बेचने वाला राजेश कुमार पटेल ने दोनों बेटों की मौत के बाद अब घर पर ही बैठा है। उसकी पत्नी प्रेम कुमारी भी अभी बेटों की मौत के गम से नहीं उबर सकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें