चालक-परिचालक को पीटा, रोडवेज बस के शीशे तोड़े
Pratapgarh-kunda News - रायबरेली रोडवेज डिपो की बस में कुंडा से सवार हुए दो युवक शराब पीते हुए महिला यात्री पर गिरा दी। विरोध करने पर उन्होंने अभद्रता की और परिचालक को पीटा। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
कुंडा, (प्रतापगढ़)संवाददाता। लखनऊ से सवारी लेकर प्रयागराज जा रही रायबरेली रोडवेज डिपो की बस कुंडा से सवार हुए दो युवक शराब पीने लगे। शराब महिला यात्री पर गिरी तो विरोध पर वे अभद्रता करने लगे। परिचालक के शराब पीने से रोकने, बस से उतरने को कहने पर युवकों ने उसकी पिटाई कर शीशा तोड़ दिया। पुलिस ने घायल का इलाज कराने के बाद आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
अमेठी थाना कोतवाली के तोपखाना निवासी इमरान अहमद रोडवेज बस परिचालक है। वह सोमवार रात रायबरेली डिपो की बस से लखनऊ से सवारी लेकर प्रयागराज जा रहा था। कुंडा मेन चौराहे पर दो युवक बस में सवार हुए। जैसे ही बस बाबूगंज बाजार के पास पहुंची दोनों युवक बैग से बोतल निकालकर शराब पीने लगे। शराब बगल बैठी महिला यात्री पर गिरी तो वह विरोध करने लगी। युवक महिला यात्री से गाली गलौच करने लगे। यह देख परिचालक युवकों को बस से उतरने को कहने लगा। इस पर युवकों ने फोन कर अपने 5-6 साथियों को बुला लिया। आरोप है कि इन लोगों ने बस के आगे का शीशा तोड़ दिया। विरोध करने पर परिचालक इमरान और चालक मो. आजम को भी पीटा। पिटाई से परिचालक अचेत हो गया। यात्रियों के शोर पर आसपास के लोग दौड़े तो युवक भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को सीएचसी कुंडा ले आई। इमरान को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। बाद में इमरान की तहरीर पर पुलिस ने शहाबपुर निवासी नितिन तिवारी, अनुज सिंह, 6 अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमले, सरकारी कार्य में बाधा की रिपोर्ट दर्ज अनुज सिंह को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को अनुज सिंह को जेल भेज दिया गया। कोतवाल सत्येन्द्र सिंह का कहना है कि बस परिचालक से किसी तरह की लूट नहीं हुई। मारपीट तोड़फोड़ हुई है। रिपोर्ट दर्ज कर एक आरोपित अनुज सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अन्य की धरपकड़ के लिए के लिए दबिश दी जा रही है।
..
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।