Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsTwo village people face to face with stray cattle

आवारा मवेशी को लेकर दो गांव के लोग आमने-सामने

Pratapgarh-kunda News - आवारा मवेशी को दूसरे के खेत में हांकने को लेकर दो गांव के लोग लाठी लेकर एक-दूसरे के सामने आ गए। एक युवक को पीट दिया। पुलिस दोनों गांव से तीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाMon, 22 Feb 2021 04:10 PM
share Share
Follow Us on

आवारा मवेशी को दूसरे के खेत में हांकने को लेकर दो गांव के लोग लाठी लेकर एक-दूसरे के सामने आ गए। एक युवक को पीट दिया। पुलिस दोनों गांव से तीन आरोपितों को हिरासत में लेकर छानबीन कर रही है।

कोहंडौर थानाक्षेत्र के मदाफरपुर निवासी बलदेव गौतम (22) के खेत के पास पशुशाला है। मदाफरपुर गांव की सीमा से बहने वाली नहर पार करने पर निनवठ गांव है। बताया जाता है कि आवारा मवेशियों से परेशान पप्पू निवासी निनवठ सोमवार सुबह पिकअप पर दो आवारा मवेशी लादकर बलदेव के खेत के बगल बनी पशुशाला के पास छोड़ दिया। बलदेव खेत देखने गया तो दोनों मवेशी उसके खेत में चर रहे थे।

इसे देख बलदेव ने दोनों मवेशी खदेड़कर नहर पार करा दिया। नहर पार कर दोनों मवेशी पप्पू के खेत में पहुंच गए तो पप्पू व उसके गांव निनवठ से काफी संख्या में महिलाएं व पुरुष लाठी लेकर पहुंचे और बलदेव को पीटने लगे। बलदेव की चीख पुकार सुनकर उसके गांव से काफी संख्या में लोग लाठी लेकर दौड़े तो पप्पू के साथ आए लोग भाग गए। सूचना मिलने पर यूपी 112 पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों से तीन संदिग्धों को पकड़कर कोहंडौर थाने ले गई। पुलिस जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें