Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsTulsi Cricket Academy Wins Against Jaunpur in Under-14 Harmony Cup

तुलसी क्रिकेट अकादमी ने जौनपुर को हराया

Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में सद्भावना कप अंडर-14 के मैच में तुलसी क्रिकेट अकादमी कुंडा ने जौनपुर क्रिकेट फाउंडेशन को हराया। तुलसी ने 20 ओवर में 176 रन बनाए, जिसमें प्रियांशु ने 73 और अभी ने 60 रन बनाए। जौनपुर की टीम...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSun, 19 Jan 2025 11:04 PM
share Share
Follow Us on

प्रतापगढ़, संवाददाता। खेल स्टेडियम में चल रहे सद्भावना कप अंडर-14 में रविवार को तुलसी क्रिकेट अकादमी कुंडा ने जौनपुर क्रिकेट फाउंडेशन को हराया। जौनपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। तुलसी क्रिकेट अकादमी कुंडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 176 रन बनाए। प्रियांशु ने 73, अभी ने 60 रन बनाए। सूर्यांश यादव और अभिमान ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में जौनपुर क्रिकेट फाउंडेशन की पूरी टीम 20 ओवर में 139 रन ही बना सकी। युवराज ने 32 और शौर्य साहू ने 31 रन का योगदान किया। तुलसी क्रिकेट अकादमी की ओर से प्रशांत पांडेय और प्रियांशु ने 1-1 विकेट लिया। अन्य खिलाड़ी सभी रन आउट हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें