अचानक तबीयत बिगड़ने से ट्रक ड्राइवर की मौत

अचानक तबीयत बिगड़ने से ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। खलासी सीएचसी में शव छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाWed, 5 May 2021 09:40 PM
share Share

अचानक तबीयत बिगड़ने से ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। खलासी सीएचसी में शव छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों को सूचना दी।

देहरादून निवासी गोकुल सिंह (45) ट्रक ड्राइवर था। खलासी लक्ष्मण सिंह निवासी देहरादून के साथ ट्रक पर सामान लादकर बनारस जा रहा था। बुधवार शाम नवाबगंज थाना क्षेत्र में लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर ब्रम्हौली चौराहे के पास अचानक गोकुल को सांस लेने में दिक्कत हुई। इससे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। इससे घबराए लक्ष्मण ने 108 पर फोन कर एम्बुलेंस बुलाई। इलाज के लिए सीएचसी कालाकांकर ले गया। डॉक्टर ने देखते ही गोकुल को मृत घोषित कर दिया। इस पर घबराया लक्ष्मण उसे छोड़कर भाग निकला। डॉक्टर ने पुलिस को खबर दी तो एसओ रुकुमपाल सिंह मौके पर पहुंचे। ड्राइवर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और उसके परिजनों को खबर दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें