जिला पंचायत सदस्य के घर संवेदना जताने पहुंचे राजा भैया
Pratapgarh-kunda News - कुंडा के बजहाभीट गांव में जिला पंचायत सदस्य अनिल मौर्या के पिता बाबूलाल मौर्या का निधन हो गया। उनके निधन पर जनसत्तादल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा भैया ने अनिल के घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त...
कुंडा। कालाकांकर के बजहाभीट गांव निवासी जिला पंचायत सदस्य अनिल मौर्या के 74 वर्षीय पिता बाबूलाल मौर्या की हृदयगति रुकने से बुधवार को भोर में निधन हो गया था। बुधवार देर शाम जनसत्तादल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया समर्थकों संग अनिल के घर पहुंचे। अनिल से मिलकर शोक संवेदना जताई। इस मौके पर हरीओम शंकर श्रीवास्तव, नीरज सिंह, कुंडा ब्लॉक प्रमुख संतोष सिंह, बिहार के पूर्व ब्लॉक प्रमुख डब्बू सिंह, राजेश मौर्या, इंद्रदेव पटेल, पूर्व प्रधान प्रेम जायसवाल, प्रधान लालजी यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राम दुलारे मौर्य आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।