ट्रेन की चपेट में आने से घायल युवक की मौत
Pratapgarh-kunda News - मानिकपुर में एक युवक रेल पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया। गंभीर रूप से घायल होने के बाद परिजन उसे सीएचसी ले गए, जहां से प्रयागराज रेफर किया गया। इलाज के दौरान उसकी गुरुवार को मौत हो गई। मृतक...
मानिकपुर, हिन्दुस्तान संवाद। खेत से लौट रहा युवक रेल पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर घायल हो गया। परिजन उसे लेकर सीएचसी पहुंचे जहां से प्रयागराज रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान गुरुवार को उसकी मौत हो गई। मानिकपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के नया पुरवा अदलपुर मोहल्ला निवासी बचई प्रसाद का 38 वर्षीय बेटा मोतीलाल मौर्या बुधवार को दोपहर में चकोलिया गांव के पास स्थित अपने खेत गया था। खेत से लौटते समय जैसे ही वह रेल पटरी पार करने लगा, दिल्ली से प्रयागराज जा रही ऊंचाहार दिल्ली एक्सप्रेस की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे सीएचसी ले गए, जहां से मेडिकल कॉलेज प्रयागराज रेफर कर दिया गया। प्रयागराज में इलाज के दौरान गुरुवार सुबह मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम प्रयागराज में हुआ। मृतक चार भाइयो में सबसे छोटा रहा उसकी शादी नहीं हुई थी, माता-पिता का पहले ही निधन हो चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।