जौनपुर के लेखपाल ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान
Pratapgarh-kunda News - परिजनों को सूचना देने के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। आसपुर देवसरा पुलिस को रात 12
ढकवा, (प्रतापगढ़) हिन्दुस्तान संवाद। जौनपुर के लेखपाल ने शनिवार रात आसपुर देवसरा क्षेत्र के ढकवा नीमा गोपालपुर हाल्ट के पास ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। जेब में मिले आधार कार्ड से उनकी पहचान हुई। पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आसपुर देवसरा पुलिस को शनिवार रात करीब 12 बजे नीमा हाल्ट के पास युवक का शव मिलने की सूचना मिली। एसओ धीरेंद्र ठाकुर, एसआई राजन बिंद पहुंचे और तलाशी में जेब में आधारकार्ड मिला। इसमें उनकी पहचान जौनपुर बदलापुर के कल्यानपुर के विवेक कुमार यादव के रूप में हुई। परिजनों को फोन करने के बाद पता चला कि वह बदलापुर में ही लेखपाल थे।
उनका एक भाई पुलिस विभाग में है। घटना स्थल से थोड़ी दूर पर उनकी बाइक भी खड़ी मिली। विवेक की बीते नवंबर में बेती खुर्द चांदा सुल्तानपुर में शादी हुई थी। उनकी पत्नी प्रयागराज में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है। एसओ धीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि ट्रेन के चालक ने मेमो भेजा है। लिखा है कि युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दी है। परिजन भी बता रहे हैं कि विवेक ने समीक्षा अधिकारी के लिए फॉर्म भरा था। उसे लेकर डिप्रेशन में थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।