Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsTragic Suicide of 32-Year-Old Woman Shocks Family in Kunda

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत

Pratapgarh-kunda News - कुंडा में 32 वर्षीय रूपा देवी ने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पति काम से लौटने पर पत्नी की हालत देख दंग रह गया। पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रूपा के...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाFri, 17 Jan 2025 04:31 PM
share Share
Follow Us on

कुंडा, संवाददाता। ससुराल में रही महिला कमरे के भीतर फांसी के फंदे पर लटक गई। पति काम से घर लौटा तो हालत देख दंग रह गया। महिला के मौत को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया। पति ने यूपी-112 को फोन किया तो पुलिस पहुंची, शव को नीचे उतरवाया, पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा।

कुंडा नगर पंचायत के समापुर मोहल्ला निवासी अवधेश सरोज की 32 वर्षीय बेटी रूपा देवी की शादी संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के अस्थवां गांव निवासी मुकेश कुमार के साथ हुई थी। रूपा का पति ईंट भट्ठे पर काम करता है। गुरुवार को वह ईंट भट्ठे पर काम करने चला गया, रूपा कब कमरे के भीतर फांसी के फंदे पर लटक गई किसी को पता नहीं। देर रात जब पति घर लौटा तो पत्नी की हालत देख दंग रह गया। यूपी-112 को फोन किया तो पुलिस पहुंची, मृतका का शव नीचे उतरवाया। पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। बेटी के मौत की खबर मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। रूपा देवी की शादी राजा भैया के सामूहिक विवाह में हुई थी। मृतका के दो बेटा एक बेटी है। परिजन मृतका रूपा देवी को मानसिक रुप से बीमार बता रहे हैं उसका इलाज चलने की भी बात कही जा रही है। एसओ सत्येन्द्र भदौरिया ने कहा कि मृतका के पति ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें