Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsTragic Drowning 18-Year-Old Youth Found Dead While Fishing in Rajapur Village

मछली पकड़ने गए युवक का शव गड्ढे में मिला

Pratapgarh-kunda News - पृथ्वीगंज के राजापुर गांव में मछली पकड़ने गए 18 वर्षीय जगदीश की पानी में डूबने से मौत हो गई। परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका शव तालाब के पास गड्ढे में मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाMon, 21 Oct 2024 05:08 PM
share Share
Follow Us on

पृथ्वीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। देहात कोतवाली क्षेत्र के पृथ्वीगंज कस्बे से राजापुर गांव स्थित गड्ढे में मछली पकड़ने गया युवक पानी में डूब गया। परिजन उसकी तलाश करने लगे तो उसका शव पानी में डूबा मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पृथ्वीगंज में रेलवे लाइन किनारे घर बनवाकर रहने वाला बुद्धिरा वनवासी राजमिस्त्री है। उसकी तीन बेटियों और दो बेटों में दूसरे नंबर का 18 वर्षीय जगदीश शनिवार को मछली पकड़ने करीब के राजापुर खरहर गांव गया था। वह शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजन उसकी तलाश करने लगे। दूसरे दिन रविवार शाम कुछ लोगों ने उसे राजापुर तालाब के पास देखने की बात कही तो परिजन तालाब और आसपास उसकी तलाश करने लगे। रात करीब 10 बजे तालाब के पास गड्ढे में उसका शव बरामद हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें