करंट से डीजे संचालक के बेटे की मौत
Pratapgarh-kunda News - हीरागंज में डीजे की मरम्मत करते समय डीजे संचालक के बेटे शुभम उर्फ राजा करंट लगने से बेहोश हो गए। परिजन उन्हें सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवार में शादी की तैयारी चल रही...
हीरागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डीजे की मरम्मत करते समय डीजे संचालक का बेटा करंट की चपेट में आ गया। परिजन उसे सीएचसी ले गए लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शादी वाले घर में युवक की मौत को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया है। महेशगंज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत हीरागंज के माधव नगर मोहल्ला निवासी रामचन्द्र मौर्या डीजे संचालक है। बताते हैं कि मंगलवार को दोपहर डीजे संचालक का 28 वर्षीय बड़ा बेटा शुभम उर्फ राजा डीजे की मरम्मत कर रहा था। मरम्मत के दौरान कहीं से करंट की चपेट में आने से शुभम उर्फ राजा अचेत हो गया। उसकी चीख सुनकर दौड़े परिजन उसकी हालत देख अवाक रह गए। आनन-फानन में सीएचसी कुंडा ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
परिवार में चल रही थी शादी की तैयारी
शुभम के छोटे भाई विक्रम मौर्या की दो मार्च को शादी है। परिवार बेटे की शादी की तैयारियों में लगा रहा। अचानक बड़े बेटे की मौत को लेकर शादी वाले घर में चीत्कार मच गया। मृतक की मां कुसुम देवी, पत्नी रंजना और एक बेटा प्रीत का रो-रो कर हाल बेहाल है। एसओ मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही शव पोस्टमार्टम को भेजकर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।