Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsTragic Death of 7-Year-Old Boy in Sangramgarh Fell into Drain

नाले में गिरने से मासूम की मौत

Pratapgarh-kunda News - संग्रामगढ़ में एक मासूम बालक शिवांशु सरोज की नाले में गिरने से मौत हो गई। शौच के लिए जाते समय उसका पैर फिसला और वह गिर गया। साथी बच्चों ने घर जाकर परिजनों को सूचना दी, लेकिन जब तक उसे बाहर निकाला गया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाTue, 29 Oct 2024 06:58 PM
share Share
Follow Us on

संग्रामगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। साथियों संग शौच को निकले मासूम बालक की नाले में गिरने से मौत हो गई। साथियों के घर पहुंचकर परिजनों को खबर देने के बाद लोग वहां पहुंचे। जब तक उसे पानी से बाहर निकालते उसकी सांस थम चुकी थी। मासूम के मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के गोंसाई का पुरवा धना टिकरिया गांव निवासी जीतलाल सरोज का सात वर्षीय बेटा शिवांशु सरोज मंगलवार शाम करीब तीन बजे हिसामपुर माइनर गंदा नाला की ओर शौच को गया था। उसके साथ गांव के अश्वनी का बेटा मनोज कुमार, कृष्णा का बेटा जितेन्द्र कुमार भी रहे। नाले में पानी के पास पहुंचे तीनों बालकों में शिवांसू का पैर फिसला तो वह सीधे नाले में चला गया। यह देख घबराए साथी चिल्लाते हुए घर की ओर भागे और परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे तो उसे किसी तरह बाहर निकाला तो उसकी सांसे थम चुकी थी। फिर भी परिजन मासूम में जान होने के अंदेशे में सीएचसी लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मासूम के मौत को लेकर उसकी मां अमरावती सरोज, पिता जीतलाल, बड़ा भाई प्रिंस, बहन प्रियंका और खुशी का रो-रो कर हाल बेहाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें