Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsTragic Death of 22-Year-Old Shivam Soni After Prolonged Illness in Manikpur

बुखार से पीड़ित सराफा कारोबारी के बेटे की मौत

Pratapgarh-kunda News - नगर पंचायत मानिकपुर के विष्णुनगर निवासी बसंत लाल सोनी के 22 वर्षीय बेटे शिवम सोनी को बुखार के कारण कई दिनों तक इलाज के बाद भी राहत नहीं मिली। लखनऊ अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSat, 23 Nov 2024 03:35 PM
share Share
Follow Us on

नगर पंचायत मानिकपुर के विष्णुनगर मुहल्ला निवासी सराफा कारोबारी बसंत लाल सोनी का 22 वर्षीय बेटा शिवम सोनी कई दिन से बुखार से पीड़ित था। परिजन पहले स्थानीय चिकित्सक से इलाज करा रहे थे, लेकिन आराम नहीं मिलने पर प्रयागराज के निजी अस्पताल ले गए। वहां भी आराम नहीं मिलने पर परिजन शिवम सोनी को इलाज के लिए लखनऊ अस्पताल ले गए। इलाज के दौरान शुक्रवार की रात उसकी सांसे थम गई। युवक का शव घर पहुंचा तो मृतक की मां शोभा देवी समेत परिजनों में कोहराम मच गया। व्यापारी के बेटे के मौत की खबर मिलते ही साथी संवेदना जताने पहुंचे। परिजनो ने बेटे का अंतिम संस्कार राजघाट गंगा तट पर किया। नगर के चेयरमैन प्रतिनिधि आशुतोष जायसवाल (डिम्पू), पूर्व चेयरमैन राम नरेश मौर्या फौजी, राम भरोस मिश्रा, सौरभ शुक्ला, प्रभाकर जायसवाल, प्रेम जायसवाल, शुभम सोनी, दिनेश सोनी, राजेश मौर्या, सुरेश जायसवाल, राम प्रसाद यादव, सुशील कुमार जायसवाल ने पुष्पांजलि अर्पित की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें