संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी की मौत
Pratapgarh-kunda News - संग्रामगढ़ में एक किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचित किए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। 15 वर्षीय रितू, जो इंटर की छात्रा थी, जब उसके परिजन धान काटने गए थे, तब...
संग्रामगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। परिजनों के खेत में धान काटने जाने के दौरान घर में मौजूद किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इलाके में फांसी लगाने की चर्चा रही। परिजनों ने बगैर पुलिस को खबर दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के लाल का पुरवा निवासी गजाधर पटेल की 15 वर्षीय बेटी रितू इंटर की छात्रा थी। शनिवार को दोपहर बाद घरवाले खेत में धान काटने चले गए। शाम को लौटे तो घर के भीतर किशोरी की मौत हो गई थी। परिजन कुछ भी बोलने से बचते रहे और आनन फानन में शव का अंतिम संस्कार कर दिया। एसओ सत्येन्द्र भदौरिया ने घटना की जानकारी से इनकार किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।