देहात कोतवाली के एसआई की जौनपुर में हादसे में मौत
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में तैनात एसआई शेषनाथ यादव की जौनपुर में कार हादसे में मौत हो गई। उनकी कार पेड़ से टकरा गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में मृत घोषित कर दिए गए। उनके साथी को उपचार के लिए...
प्रतापगढ़, संवाददाता। दो दिन पहले विभागीय कार्य से हाईकोर्ट लखनऊ गए देहात कोतवाली में तैनात एसआई 36 वर्षीय शेषनाथ यादव की शनिवार सुबह जौनपुर के सिकरारा में कार हादसे में मौत हो गई। उनकी कार असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई। कार में साथ मौजूद एक अन्य युवक घायल हो गया। उसे सीएचसी मुगरा बादशाहपुर से प्रयागराज रेफर कर दिया गया। जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में जिले के पुलिसकर्मी जौनपुर चले गए। 2017 बैच के एसआई शेषनाथ सिंह का अभी छह जनवरी को फतनपुर से देहात कोतवाली ट्रांसफर हुआ था। इससे पहले वह नगर कोतवाली में चौकी इंचार्ज थे। गुरुवार को वह निजी कार से एक दोस्त के साथ सरकारी कार्य से लखनऊ हाईकोर्ट रवाना हुए। लखनऊ से लौटते समय वह सुल्तानपुर, जौनपुर की ओर से थाने आ रहे थे। शनिवार सुबह करीब छह बजे वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर जौनपुर सिकरारा के टेकरी मोड़ के समीप कार असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई। इससे शेषनाथ और उनके दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को सीएचसी मछली शहर ले जाया गया। वहां शेषनाथ को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि उनके साथी को प्रयागराज रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने पर परिजन भी गाजीपुर से जौनपुर पहुंच गए। उन्हें सात साल का बेटा और तीन साल की बेटी है।
.
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।