बोलेरो के कुचलने से चचेरे भाई के बाद बालिका ने भी दम तोड़ा
Pratapgarh-kunda News - संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के महासिनपुर में बोलेरो के कुचलने से चचेरे भाई की मौत हो गई। 26 वर्षीय रोहित सरोज ने बोलेरो का पीछा किया, लेकिन उसे कुचल दिया गया। चार वर्षीय ममता का भी इलाज के दौरान निधन हो...
बाबागंज, हिन्दुस्तान संवाद। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के महासिनपुर बोलेरो के कुचलने से चचेरे भाई की मौत के बाद घायल बालिका ने भी दम तोड़ दिया। हादसे में एक ही घर में हुई दो मौत से परिजनों में कोहराम मचा रहा। उक्त गांव निवासी राकेश कुमार की चार वर्षीय बेटी ममता को सोमवार शाम घर के सामने से गुजर रही बोलेरो ने कुचल दिया था। करीब ही मौजूद ममता के चचेरे भाई 26 वर्षीय रोहित सरोज ने बाइक से बोलेरो का पीछा कर उसे रोक लिया था। बोलेरो के सामने बाइक रोकते ही चालक उसे कुचलते हुए भाग निकला था। इससे रोहित की मौत हो गई थी। घायल बालिका ममता का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। बुधवार रात ममता की भी सांस थम गईं। परिजनों ने गुरुवार को बालिका का अंतिम संस्कार कर दिया। तीन दिन में परिवार के ही भाई-बहन की मौत से परिजनो में कोहराम रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।