स्कूल बस की टक्कर से तहसीलकर्मी की मौत
Pratapgarh-kunda News - मां की मौत के बाद, मानधाता के वीर बहादुर सिंह की स्कूल बस की टक्कर से मौत हो गई। वह रानीगंज तहसील में संविदा पर काम कर रहे थे। गुरुवार सुबह जब वह अपने कार्यालय जा रहे थे, तब एक निजी स्कूल बस ने उन्हें...
पृथ्वीगंज/वैशपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मां की मौत के बाद रानीगंज तहसील में संविदा पर नौकरी पाने वाले मानधाता के युवक की गुरुवार सुबह स्कूल बस की टक्कर से मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। मानधाता के पनियारी गांव निवासी 30 वर्षीय वीर बहादुर सिंह रानीगंज तहसील में सहायक वसील बाकी नवीस संग्रह कार्यालय में करीब डेढ़ साल से तैनात थे। गुरुवार सुबह वह स्कूटी से घर से कार्यालय जा रहे थे।
करीब साढ़े नौ बजे वह लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर देहात कोतवाली क्षेत्र के छैवा पूरे मोहन के पास पहुंचे तो आगे जा रही एक बस को ओवरटेक करने लगे। तभी सामने से आ रही एक निजी स्कूल की बस ने टक्कर मार दी। वह दूसरी बस की ओर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मेडिकल कॉलेज भेजा लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। जानकारी मिलते ही परिजन पहुंचे और शव देखते ही कोहराम मच गया। तहसील के कर्मचारी भी बड़ी संख्या में पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। शाम को पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा तो संवेदना जताने वालों की भीड़ जमा हो गई। घर में मौजूद नवविवाहित पत्नी और छोटी बहन रो रोकर अचेत हो जा रही थीं। शाम को परिजन अंतिम संस्कार के लिए शव लेकर शृंग्वेरपुर चले गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।