बेल्हा के असिस्टेंट प्रोफेसर की मुरादाबाद में मौत
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ के मंगरौरा विकास खंड के निवासी वेंकटेश बहादुर सरोज, जो मुरादाबाद के हिंदू कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर थे, शनिवार को एक बस द्वारा कुचले गए। घटना के बाद, उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां...
प्रतापगढ़, संवाददाता। जिले के मंगरौरा विकास खंड के दरछुट गांव निवासी वेंकटेश बहादुर सरोज (47) मुरादाबाद के हिंदू कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात थे। वह मझोला थाने के मानसरोवर कॉलोनी में पटवाई हाउस के पास किराये के मकान में रहते थे। शनिवार दोपहर वह पैदल ही हिन्दू कॉलेज से घर लौट रहे थे, रामपुर रोड पर रेलवे स्टेशन के पास पीछे से आ रही नजीबाबाद डिपो की बस ने उन्हें कुचल दिया। उधर से गुजर रहे हिन्दू कालेज के प्रोफेसर बृजेश तिवारी ने कपड़ों से उनकी पहचान की। आनन फानन वेंकटेश को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया। सीओ सुनीता दहिया ने असिस्टेंट प्रोफेसर के परिजनों को हादसे की सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। सूचना पाने के बाद परिजन मंगरौरा से मुरादाबाद रवाना हो गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।