जाम से परेशान लोगों को निजात के लिए कोतवाली फोर्स उतरी सड़क पर
पट्टी नगर में सहालग के सीजन के दौरान चौक पर जाम से लोग परेशान हैं। पुलिस ने व्यापारियों और सब्जी विक्रेताओं को चेतावनी दी कि सड़क की पटरी के भीतर ही दुकानें लगाई जाएं। शुक्रवार को पुलिस ने कार्रवाई की...
पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। जब से सहालग का सीजन शुरू हुआ है। पट्टी नगर में चौक पर प्रतिदिन जाम से लोग परेशान हैं। जाम से अक्सर लोग घंटों जूझते है, लेकिन उससे निजात उन्हें नहीं मिल पाती। शुक्रवार को कोतवाल आलोक कुमार सिंह पूरी फोर्स के साथ नगर के विभिन्न मार्गों पर निकले। मेन रोड पर उन्होंने एक-एक व्यापारियों से मुलाकात की।
उन्हें आगाह किया कि अब सड़क की पटरी के अंदर ही लोग अपनी दुकान लगाएंगे। पटरी पर दुकान लगाने वाले सब्जी विक्रेताओं को भी चेतावनी दी कि पटरी के बाहर अगर दुकान लगाई तो कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार को फोर्स सड़क पर निकली तो लोगों को जाम से निजात मिली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।