सहालग में सड़क पर जाम, परेशान हो रहे राहगीर
तेज सहालग के कारण इलाके में जाम की स्थिति बन गई है। बारातों के निकलने से बाजारों में चार से छह बारातें लग गई हैं। डीजे की तेज आवाज और पटाखों के शोर से नगरवासियों को परेशानी हो रही है। कुंडा, कालाकांकर...
तेज सहालग ने इलाके की सड़कों पर जाम का माहौल बना दिया है। शाम होते ही जहां बारात निकलने का क्रम शुरू होता है। नगर से लेकर गांवों तक जाम की स्थित होती है। बरातियों के डीजे, कान फोड़ू पटाखे की आवाज से लोगों की दिक्कतें बढ़ जाती हैं। इलाके में शुक्रवार की लगन बहुत तेज होने से हर बाजार में चार छह बारातें लगी रही। जिससे बारातों को निकलने, डीजे की धुन पर मस्ती में डांस करते युवाओं की टोली, रोड लाइट वाले सड़क पर दूसरे को जाने का रास्ता छोड़ने को तैयार नहीं। जिससे न केवल जाम लगने से घंटों लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। अपितु कानफोड़ डीजे की आवाज, शोर मचाते पटाखे नगरवासियों की नींद में खलल डाल रहे है। बारातों को लेकर कुंडा, कालाकांकर, बाबागंज, बिहार बाजारों समेत ग्रामीण अंचल की बाजारो में भी जाम लगा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।