Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रतापगढ़ - कुंडाTraffic Chaos in City 48-Minute Railway Crossing Shutdown Causes Severe Jam

48 मिनट बंद हुई रेलवे क्रॉसिंग, कराह उठे राहगीर और एंबुलेंस में मरीज

शनिवार शाम को शहर के चौक से जेलरोड क्रॉसिंग पर 48 मिनट तक रेलवे फाटक बंद होने के कारण यातायात जाम लग गया। एंबुलेंस और राहगीर जाम में फंसे रहे। शादी-ब्याह के दौरान भी ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह ठप हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSat, 23 Nov 2024 10:04 PM
share Share

शहर के चौक से जेलरोड क्रॉसिंग पर शनिवार शाम एक बार फिर राहगीरों को फजीहत झेलनी पड़ी। 48 मिनट रेलवे फाटक बंद होने से घंटों जाम लगा रहा। मरीज लेकर मेडिकल कॉलेज आ रही एंबुलेंस के साथ ही राहगीर जाम में फंसे रहे। रेलवे स्टेशन से शाम को नई दिल्ली जाने वाली पद्मावत एक्सप्रेस प्लेटफार्म पर ले आने के लिए शंटिंग के दौरान जेलरोड क्रॉसिंग से आगे चिलबिला की ओर जाती है। शनिवार शाम इसकी शंटिंग के दौरान अन्य ट्रेनें भी आने से क्रॉसिंग बंद की गई। इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जेल की ओर से मरीज लेकर मेडिकल कॉलेज आ रही एंबुलेंस भी इसमें फंस गई। मकंद्रूगंज चौकी इंचार्ज विनय सिंह अपनी टीम के साथ जाम हटवाने के लिए पहुंचे लेकिन क्रॉसिंग बंद होने से वे कुछ नहीं कर सके। 48 मिनट बाद क्रॉसिंग खुली फिर देर तक जाम की स्थिति बनी रही।

निकली बारातें, खुली नो इंट्री, सारी रात थमा रहा यातायात

सहालग में हर ओर शादियों की धूम ने शुक्रवार रात शहर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त कर दी। शहर के आसपास हर ओर यातायात थमाा रहा। चिलबिला में पट्टी, किशुनगंज मोड़ पर भी ऐसा जाम लगा कि बाइक तो दूर लोगों को पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया। रात करीब नौ बजे कई बारात निकलने के दौरान ही नो इंट्री खुली तो हाईवे पर ट्रकों की कतार ने यातायात पूरी तरह से ठप कर दिया। आधीरात तक लोग जाम से जूझते रहे। सहालग में शुक्रवार रात का जाम देखते हुए एसपी डॉ. अनिल कुमार ने शनिवार को जिले भर की पुलिस को जाम वाले स्थलों की जिम्मेदारी दे दी। शहर के सभी चौकी इंचार्ज के साथ ही ग्रामीण इलाके के थानों पर जाम के स्थल पर दिन पर सिविल पुलिस तैनात रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें