आतंकी हमले में मारे गए लोगों को व्यापारियों ने दी श्रद्धांजलि
Pratapgarh-kunda News - लक्ष्मणपुर में व्यापार मंडल उपाध्यक्ष अरुण तिवारी रिंकू के नेतृत्व में व्यापारियों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का विरोध किया। उन्होंने कैंडल मार्च निकालकर हमले में मारे गए 28 लोगों को...
लक्ष्मणपुर, संवाददाता। सगरा सुंदरपुर बाजार में रविवार देर शाम व्यापार मंडल उपाध्यक्ष अरुण तिवारी रिंकू के नेतृत्व में व्यापारियों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर आतंकियों और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद बाजार से पहाड़पुर मोड़ तक कैंडल मार्च निकाला। व्यापारियों ने कैंडल मार्च निकाल कर आतंकी हमले में मारे गए 28 लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक संवेदना प्रकट की। इस मौके पर राणा सूबेदार सिंह चौहान, व्यापार मंडल अध्यक्ष सगरा सुंदरपुर प्रदीप सिंह, हनुमत निकेतन समिति के रवि पांडे, मनोज दुबे, योगेश ओझा, आशीष पांडेय, सर्वेश जायसवाल, आशुतोष जायसवाल, राजू जायसवाल, अंकित शुक्ल, शिवम् दुबे, आयुष त्रिपाठी, सोनू तिवारी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।