रौशन की पुरखों की कब्र, गुनाहों की माफी मांगी
Pratapgarh-kunda News - शब-ए-बरात पर रविवार शाम मुस्लिम परिवारों ने पुरखों की कब्र पर मोमबत्ती जलाकर रोशनी की। फातेहा पढ़कर उनकी मगफिरत की दुआ की। रात में इबादत कर खुदा से...
शब-ए-बरात पर रविवार शाम मुस्लिम परिवारों ने पुरखों की कब्र पर मोमबत्ती जलाकर रोशनी की। फातेहा पढ़कर उनकी मगफिरत की दुआ की। रात में इबादत कर खुदा से अपने गुनाहों की भी माफी मांगी गई। घरों में बनाए गए पकवान गरीबों में बांटे गए। लंगर का भी आयोजन किया गया।
रविवार को मुस्लिम समुदाय की महिलाओं ने तरह-तरह के हलुवे बनाकर उस पर फातेहा दिलाया। मस्जिदों को रोशनी से सजाया गया। मगरिब की नमाज के बाद समुदाय के लोगों ने कब्रिस्तान पहुंचकर पुरखों की कब्र पर मोमबत्ती से रोशनी की। पल्टन बाजार स्थित कब्रिस्तान जगमग हो गया। अचलपुर कब्रिस्तान में भी लोग जुटे और पुरखों की कब्र पर रोशनी की। फातेहा पढ़ा और मगफिरत के लिए दुआ मांगी। शाम को चिलबिला स्थित करबला पहुंचे लोगों ने मोमबत्ती जलाकर रोशनी की। इसके बाद नमाज पढ़कर अल्लाह से अपने गुनाहों की माफी मांगी। समुदाय के लोगों ने रातभर अल्लाह की बारगाह में इबादत की। अंजुमन आशिकाने रसूल के अध्यक्ष इरशाद सिद्दीकी ने बताया कि मान्यता के मुताबिक इस रात अल्लाह अपने चाहने वालों का हिसाब-किताब करते हैं और सच्चे दिल से गुनाहों की माफी मांगने वाले के सारे गुनाह माफ हो जाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।