जेल में बंद हत्यारे भी पास किए हाईस्कूल-इंटरमीडिएट
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में जिला जेल में बंद तीन विचाराधीन और सजायाफ्ता हत्या आरोपियों ने यूपी बोर्ड परीक्षा पास की है। पिंटू गुप्ता ने इंटरमीडिएट की परीक्षा 71 प्रतिशत से उत्तीर्ण की, जबकि शोएब और जयप्रकाश ने...

प्रतापगढ़, संवाददाता। हत्या के मामले में जिला जेल में सजा काट रहे दो और एक विचाराधीन हत्यारोपित ने भी यूपी बोर्ड परीक्षा पास की है। एक आरोपित ने इंटरमीडिएट और दो ने हाईस्कूल की परीक्षा दी थी। परिणाम आने के बाद जेल अधीक्षक ने तीनों को माला पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया।
जिला जेल में बंद अमेठी संग्रामपुर शीतल बख्श का पुरवा निवासी 35 वर्षीय पिंटू गुप्ता हत्या के मामले में आजीवन कारावास का दोषसिद्ध है। वह इस बार इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल हुआ था। उसने 71 प्रतिशत अंक के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है। जबकि नगर कोतवाली महुआर निवासी हत्या के विचाराधीन बंदी 25 वर्षीय शोएब और आजीवन कारावास की सजा पाने वाले रामपुर गौरी के 41वर्षीय जयप्रकाश ने हाईस्कूल की परीक्षा दी थी। शोएब ने 56.8 और जयप्रकाश ने 60 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण किया है। इन लोगों को परीक्षा देने के लिए बांदा जेल ले जाया गया था। परिणाम की जानकारी मिलने पर साथी बंदी भी खुश हो गए। जेल अधीक्षक ऋषभ द्विवेदी, डिप्टी जेलर आफताब अंसारी ने तीनों बंदियों को माला पहनाकर मिठाई खिलाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।