कनेक्शन काटने पहुंचे जेई सहित तीन को पीटा
बकाया व कटियामारों के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंचे जेई सहित तीन कर्मचारियों को ग्रामीणों ने पीट दिया। जेई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ गंभीर...
बकाया व कटियामारों के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंचे जेई सहित तीन कर्मचारियों को ग्रामीणों ने पीट दिया। जेई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपित पक्ष की महिलाओं ने विद्युत टीम पर जबरन घर में घुसकर मारपीट व छेड़खानी का आरोप लगाया है।
अंतू इलाके के आशापुर में गुरुवार शाम विद्युत विभाग की टीम बकाया वसूली व कटियामारों के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची थी। राजापुर उपकेंद्र के जेई प्रमोद कुमार मौर्य रामचरित्र मिश्र के घर बगैर कनेक्शन केबल लगा होने की जांच करने लगे। आरोप है कि इस दौरान रामचरित्र ने जेई व दो कर्मचारियों से मारपीट शुरू कर दी। मामले में जेई की तहरीर पर शुक्रवार को रामचरित्र के खिलाफ मारपीट व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने की एफआईआर दर्ज हुई। इसी मामले में आरोपित रामचरित्र के परिवार की महिलाओं ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर जेई व कर्मचारियों पर दस हजार रुपये की मांग करने के साथ ही घर में घुसकर मारपीट करने और छेड़खानी का आरोप लगाया है। महिलाओं के आरोपों की पुलिस जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।