Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsThreats and Allegations Tripuresh Pandey Files Case Against Vinay Kumar in Sangramgarh

टाइनी संचालक को गोली मारने की धमकी में केस

Pratapgarh-kunda News - संग्रामगढ़ के त्रिपुरेश कुमार पांडेय ने भदसिव कुसुवापुर के विनय कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि 28 अप्रैल को बैंक में वीडियो बनाने पर विनय ने उन्हें गालियां देकर गोली मारने की धमकी दी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाFri, 9 May 2025 04:37 PM
share Share
Follow Us on
टाइनी संचालक को गोली मारने की धमकी में केस

संग्रामगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। नवाबगंज़ थाना क्षेत्र के कंधेरुआ ककरिहा गांव निवासी त्रिपुरेश कुमार पांडेय ने संग्रामगढ़ थाने में भदसिव कुसुवापुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि वह टाइनी संचालक है और 28 अप्रैल को 11.30 बजे बड़ौदा उ.प्र. ग्रामीण बैंक कुसुवापुर में कैश लेने गया था। तभी विनय कुमार वहां पहुंचे और उसकी वीडियो बनाने लगे। जब उसने पूछा कि वीडियो क्यों बना रहे हो तो वह गालियां देते हुए गोली मारने की धमकी देते चले गया। बताया कि वह एक वर्ष पहले विनय कुमार निवासी ग्राम भदसिव कुसुवापुर संग्रामगढ़ के खिलाफ प्रधानमंत्री सम्माननिधि घोटाले की शिकायत डीएम से किया था, तभी से वह उससे रंजिश रखते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें