कॉन्फेक्शनरी शॉप से नकदी समेत हजारों की चोरी
Pratapgarh-kunda News - दुकान के पीछे लगे रोशनदान को काटकर चोरों ने नकदी एवं सामान चुरा लिया। दूसरे दिन जब दुकानदार ने दुकान खोली तो उसे घटना की जानकारी...
दुकान के पीछे लगे रोशनदान को काटकर चोरों ने नकदी एवं सामान चुरा लिया। दूसरे दिन जब दुकानदार ने दुकान खोली तो उसे घटना की जानकारी हुई।
कंधई थाना क्षेत्र के रखहा बाजार में पट्टी-प्रतापगढ़ मार्ग पर चिलबिला निवासी घनश्याम दास के बेटे विजय कुमार ने केक, पेस्ट्री, बिस्किट, टॉफी आदि की दुकान खोली है। शुक्रवार रात वह दुकान बंद कर घर चला गया। शनिवार को जब उसने दुकान खोली तो काउंटर टूटा था। सारा सामान तितर-बितर था। पता चला कि रात में दुकान के पीछे दीवारे में बने रोशनदान के सहारे चोरों ने अंदर घुसकर गल्ले में रखे 25 हजार रुपये नकद एवं करीब 10 हजार रुपये का सामान चुरा लिया। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि घटना की सूचना डायल 112 को देने का प्रयास किया गया, लेकिन फोन पर बात नहीं हो पाई। कंधई एसओ नीरज वालिया ने बताया कि घटना की अभी किसी ने तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर पुलिस कार्रवाई करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।