डिलीवरी वाहन से रुपये का बैग ले उड़े टप्पेबाज

लालगंज में एलपीजी सिलेंडर डिलीवरी के दौरान, टप्पेबाजों ने वाहन से रुपये का बैग चुरा लिया। चालक और कैशियर एक ग्राहक को सिलेंडर देने के दौरान नीचे उतर गए थे। इस दौरान अज्ञात लोग बैग लेकर फरार हो गए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाMon, 28 Oct 2024 06:20 PM
share Share

लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। एलपीजी सिलेंडर डिलीवरी करने निकले वाहन पर रखे रुपये का बैग टप्पेबाजों ने उड़ा दिया। जानकारी पर कैशियर ने पुलिस को सूचना दी। सांगीपुर थाने के हर्षपुर निवासी सत्यार्थ गैस एजेंसी के डिलेवरी वाहन में सिलेंडर लेकर सोमवार सुबह लालगंज गया था। लालगंज कस्बे में सीएचसी के पास एक ग्राहक को सिलेंडर की डिलीवरी देने लगा। इसी दौरान एक राहगीर ने वाहन से नीचे तेल गिरने की बात कही। यह सुनकर चालक और कैशियर रवींद्र सिंह भी नीचे उतरकर देखने लगे। इतने में पीछे बाइक से आए अज्ञात लोग गाड़ी की सीट पर रखे रुपये का बैग उठा ले गए। जानकारी पर कैशियर अवाक रह गया। कैशियर के मुताबिक बैग में करीब पचास हजार रुपये थे। कैशियर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना को लेकर छानबीन की। लालगंज प्रभारी निरीक्षक नीरज यादव ने कहा कि घटना की छानबीन की जा रही है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें