कोरोना कर्फ्यू में भी बाजारों में भारी भीड़
Pratapgarh-kunda News - बढ़ते कोरोना संक्रमण में भी दुकानदार प्रशासन के कर्फ्यू के निर्देश का पालन करने का को तैयार नहीं हैं। शुक्रवार को मनाही के बाद भी कपड़े सहित अन्य...
प्रतापगढ़। निज संवाददाता
बढ़ते कोरोना संक्रमण में भी दुकानदार प्रशासन के कर्फ्यू के निर्देश का पालन करने का को तैयार नहीं हैं। शुक्रवार को मनाही के बाद भी कपड़े सहित अन्य तमाम दुकानें खुली रहीं। कई जगह पुलिस ने शटर खुलवा कर दुकानदार के साथ ही ग्राहकों को भी बाहर निकाला और दुकान का चालान किया।
प्रशासन ने कोरोना कर्फ्यू में सब्जी, फल, दूध दवा और किराना की दुकान खोलने की छूट दी है। इसके बाद भी सुबह फल मंडी, बाबागंज, चौक कचहरी रोड सहित कई अन्य मार्केट की दुकानें खुल गईं। फल मंडी में तो शादी विवाह का सामान बेचने की कई दुकानें खुली रही। ऐसे में पुलिस ने सुबह एक ओर से दुकानें बंद कराई। कुछ देर बाद फिर से लोगों ने दुकानें खोल ली। पुलिस आई तो कई दुकानदार ग्राहकों को भी दुकान के अंदर करके शटर बंद कर दिए। पुलिस ने शटर उठवा कर ग्राहकों को बाहर निकाला और दुकान का चालन किया। पलटन बाजार में सड़क में अधिक संख्या में बाइक देख पुलिस ने ऑनलाइन चालान किया। चिलबिला में भी करीब 11 बजे तक ज्यादातर दुकानें खुली रहीं। कटरा मेदनीगंज बाजार में तो सुबह ज्यादातर दुकानें खुली रहीं और करीब 10 बजे ही जाम की स्थिति बन गई। किशुनगंज, कंधई हनुमानगंज, मदाफरपुर, कोहंडौर बाजार में भी तमाम लोग रोक के बावजूद दुकानें खोले दिए। पुलिस ने बाजार में घूम घूम कर दुकानें बंद कराई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।