Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रतापगढ़ - कुंडाThe village head 39 s husband took the money and did not get the house built

ग्राम प्रधान के पति ने ले ली रकम और नहीं बनवाया आवास

बाबा बेलखरनाथ धाम विकासखंड के गोलापुर की एक महिला को आवंटित हुए प्रधानमंत्री आवास की रकम ग्राम प्रधान के पति ने उसे बैंक ले जाकर निकलवा ली। महिला को आधा-अधूरा आवास बनवाकर दे दिया। जब महिला ने पूरा...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSun, 13 Sep 2020 10:45 PM
share Share

बाबा बेलखरनाथ धाम विकासखंड के गोलापुर की एक महिला को आवंटित हुए प्रधानमंत्री आवास की रकम ग्राम प्रधान के पति ने उसे बैंक ले जाकर निकलवा ली। महिला को आधा-अधूरा आवास बनवाकर दे दिया। जब महिला ने पूरा आवास बनवाने की बात कही तो प्रधानपति ने गालीगलौच व हत्या की धमकी देते हुए महिला को भगा दिया। महिला ने मामले की शिकायत एसडीएम व पुलिस से की है।

गोलापुर निवासी शीला यादव का कहना है कि उसके खाते में एक लाख 20 हजार रूपये प्रधानमंत्री आवास के लिए आए थे। ग्राम प्रधान सुनीता देवी ने कहा कि खाते से पैसा निकाल कर पति व्यापारी प्रजापति को दे दो आवास बनवा दिया जाएगा। शीला ने 4 जनवरी, 7 मार्च व 18 मार्च 2019 को तीन बार में अपने खाते से पैसा निकालकर एक लाख 10 हजार रूपये प्रधान पति को दे दिया। इसके बाद प्रधान पति ने नींव भरवाने के बाद आवास अधूरा छोड़ दिया। शीला ने कई बार आवास पूरा कराने को कहा, लेकिन उसे टालते रहे। आरोप है कि रविवार को शीला ग्राम प्रधान के घर गई और कहा कि उसका आवास पूरा बनवाया जाए। इस पर प्रधान पति ने रुपया खर्च हो जाने की बात कहते हुए आवास बनवाने से मना कर दिया। शीला ने उच्चाधिकारियों से शिकायत की बात कही तो गालीगलौच व हत्या की धमकी देते हुए उसे भगा दिया। उधर शीला के आरोपों को बेबुनियाद व निराधार बताते हुए ग्राम प्रधान के पति व्यापारी प्रजापति ने कहा कि नाले का पुल टूट जाने के कारण निर्माण सामग्री नहीं पहुंच सकी। शीघ्र ही आवास पूरा बनवा दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें