ग्राम प्रधान के पति ने ले ली रकम और नहीं बनवाया आवास
बाबा बेलखरनाथ धाम विकासखंड के गोलापुर की एक महिला को आवंटित हुए प्रधानमंत्री आवास की रकम ग्राम प्रधान के पति ने उसे बैंक ले जाकर निकलवा ली। महिला को आधा-अधूरा आवास बनवाकर दे दिया। जब महिला ने पूरा...
बाबा बेलखरनाथ धाम विकासखंड के गोलापुर की एक महिला को आवंटित हुए प्रधानमंत्री आवास की रकम ग्राम प्रधान के पति ने उसे बैंक ले जाकर निकलवा ली। महिला को आधा-अधूरा आवास बनवाकर दे दिया। जब महिला ने पूरा आवास बनवाने की बात कही तो प्रधानपति ने गालीगलौच व हत्या की धमकी देते हुए महिला को भगा दिया। महिला ने मामले की शिकायत एसडीएम व पुलिस से की है।
गोलापुर निवासी शीला यादव का कहना है कि उसके खाते में एक लाख 20 हजार रूपये प्रधानमंत्री आवास के लिए आए थे। ग्राम प्रधान सुनीता देवी ने कहा कि खाते से पैसा निकाल कर पति व्यापारी प्रजापति को दे दो आवास बनवा दिया जाएगा। शीला ने 4 जनवरी, 7 मार्च व 18 मार्च 2019 को तीन बार में अपने खाते से पैसा निकालकर एक लाख 10 हजार रूपये प्रधान पति को दे दिया। इसके बाद प्रधान पति ने नींव भरवाने के बाद आवास अधूरा छोड़ दिया। शीला ने कई बार आवास पूरा कराने को कहा, लेकिन उसे टालते रहे। आरोप है कि रविवार को शीला ग्राम प्रधान के घर गई और कहा कि उसका आवास पूरा बनवाया जाए। इस पर प्रधान पति ने रुपया खर्च हो जाने की बात कहते हुए आवास बनवाने से मना कर दिया। शीला ने उच्चाधिकारियों से शिकायत की बात कही तो गालीगलौच व हत्या की धमकी देते हुए उसे भगा दिया। उधर शीला के आरोपों को बेबुनियाद व निराधार बताते हुए ग्राम प्रधान के पति व्यापारी प्रजापति ने कहा कि नाले का पुल टूट जाने के कारण निर्माण सामग्री नहीं पहुंच सकी। शीघ्र ही आवास पूरा बनवा दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।