श्रद्धालुओं के वाहनों से हाईवे पर दिनभर रहा जाम

मौनी अमावस्या के कारण गुरुवार सुबह से ही प्रयागराज से माघ मेला में गंगा स्नान कर श्रद्धालुओं की टोली वाहनों से लौटने लगी। अयोध्या व सुलतानपुर की ओर...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाThu, 11 Feb 2021 10:41 PM
share Share

मौनी अमावस्या के कारण गुरुवार सुबह से ही प्रयागराज से माघ मेला में गंगा स्नान कर श्रद्धालुओं की टोली वाहनों से लौटने लगी। अयोध्या व सुलतानपुर की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों से पूरे शहर में दिनभर जाम के हालात रहे। श्रद्धालु जान जोखिम में डालकर वाहनों पर सवार होकर गुजरते दिखे।

श्रद्धालुओं के वाहनों की संख्या अधिक होने के कारण चिलबिला से भुपियामऊ तक जाम लगा रहा। इससे शहर की यातायात व्यवस्था प्रभावित रही। भंगवा चुंगी रोड से सदर मोड़ व कटरा रोड पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही। हाईवे से गुजर रहे श्रद्धालुओं के वाहन सड़क सुरक्षा के नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखे। पिकअप, ट्रैक्टर व लोडर में सवार श्रद्धालु जान जोखिम में डालकर बैठे दिखे।

चेकिंग प्वाइंट पर नहीं रोका गया : श्रद्धालुओं के ओवरलोड वाहनों को देल्हूपुर, विश्वनाथगंज, भुपियामऊ, भंगवा चुंगी, चिलबिला, कोहंड़ौर त्रिसुंडी सीमा पर बनाए गए चेकिंग प्वाइंट पर नहीं रोका गया। दिनभर बाइक व कार का चालान कर अपनी पीठ थपथपाने वाली ट्रैफिक व परिवहन की टीम भी इन वाहनों की चेकिंग करती नहीं दिखी। मकंद्रूगंज व सदर मोड़ के आसपास हाईवे पर ट्रैफिक पुलिस जाम हटवाने के लिए गश्त कर रही थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें