समाधान दिवस में फरियादियों का टोटा
शनिवार को सर्किल के थानों में आयोजित समाधान दिवस में फरियादियों का टोटा रहा। पट्टी में मात्र 5, कंधई में 10 व आसपुर देवसरा में महज 4 फरियादियों ने ही गुहार लगाई। इसमें मात्र दो का ही मौके पर निस्तारण...
शनिवार को सर्किल के थानों में आयोजित समाधान दिवस में फरियादियों का टोटा रहा। पट्टी में मात्र 5, कंधई में 10 व आसपुर देवसरा में महज 4 फरियादियों ने ही गुहार लगाई। इसमें मात्र दो का ही मौके पर निस्तारण हो सका।
पट्टी थाने में तहसीलदार विनोद कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में समाधान दिवस शुरू हुआ। हालांकि कुछ देर बाद वह नायब तहसीलदार राज कपूर के साथ कहीं और चले गए। इसके बाद एसआई फैयाज खां के नेतृत्व में फरियादियों की शिकायतें सुनीं गई। इस दौरान पांच लोगों ने शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। इसमें एक का भी मौके पर निस्तारण नहीं हो सका। कंधई थाने में थाना प्रभारी तुषारदत्त त्यागी के नेतृत्व में फरियादियों की शिकायतें सुनी गई। कुल 10 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए। इसमें एक का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। आसपुर देवसरा में थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में चार फरियादियों ने शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। इसमें एक का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।