बरसात के पानी से ग्रामीणों की दिक्कत बढ़ी
तीन दिन हुई लगातार बरसात से ग्रामीण इलाकों के कच्चे रास्ते कीचड़ से भर गए हैं। कहीं कीचड़ से तो कहीं जलजमाव से लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही...
तीन दिन हुई लगातार बरसात से ग्रामीण इलाकों के कच्चे रास्ते कीचड़ से भर गए हैं। कहीं कीचड़ से तो कहीं जलजमाव से लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है।
जाखामई के इब्राहिमपुर से फतेहउल्लापुर के सामने से हाईवे को जोड़ने वाले कच्चे रास्ते पर पानी भर गया। वाहनों के आने-जाने से इतना कीचड़ हो गया कि दो पहिया, साइकिल और पैदल राहगीरों के लिए मुसीबत खड़ी हो गई। सुजौली से बानेमऊ जाने वाले कच्चे रास्ते पर भी जलभराव हो गया। कई गांव से होकर जाने वाले इस रास्ते पर जलभराव और कीचड़ के कारण लोगों को आने-जाने में बहुत दिक्कत हो रही है। पूर्व प्रधान राम दुलारे पटेल का कहना है कि सड़क को पक्की करने का प्रस्ताव हुआ है लेकिन विभागीय अधिकारियों की लापरवाही से अब तक सड़क पक्की नहीं कराए जाने से ग्रामीणों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।