Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsThe problem of villagers increased due to rain water

बरसात के पानी से ग्रामीणों की दिक्कत बढ़ी

Pratapgarh-kunda News - तीन दिन हुई लगातार बरसात से ग्रामीण इलाकों के कच्चे रास्ते कीचड़ से भर गए हैं। कहीं कीचड़ से तो कहीं जलजमाव से लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाFri, 21 May 2021 05:42 PM
share Share
Follow Us on

तीन दिन हुई लगातार बरसात से ग्रामीण इलाकों के कच्चे रास्ते कीचड़ से भर गए हैं। कहीं कीचड़ से तो कहीं जलजमाव से लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है।

जाखामई के इब्राहिमपुर से फतेहउल्लापुर के सामने से हाईवे को जोड़ने वाले कच्चे रास्ते पर पानी भर गया। वाहनों के आने-जाने से इतना कीचड़ हो गया कि दो पहिया, साइकिल और पैदल राहगीरों के लिए मुसीबत खड़ी हो गई। सुजौली से बानेमऊ जाने वाले कच्चे रास्ते पर भी जलभराव हो गया। कई गांव से होकर जाने वाले इस रास्ते पर जलभराव और कीचड़ के कारण लोगों को आने-जाने में बहुत दिक्कत हो रही है। पूर्व प्रधान राम दुलारे पटेल का कहना है कि सड़क को पक्की करने का प्रस्ताव हुआ है लेकिन विभागीय अधिकारियों की लापरवाही से अब तक सड़क पक्की नहीं कराए जाने से ग्रामीणों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें