बैरियर पर सो गया था लापता छात्र
Pratapgarh-kunda News - लापता छात्र तीसरे दिन वापस आ गया। साथी छात्र के हमले से विचलित होकर वह अपने दोस्त के घर सुल्तानपुर चला गया...
लापता छात्र तीसरे दिन वापस आ गया। साथी छात्र के हमले से विचलित होकर वह अपने दोस्त के घर सुल्तानपुर चला गया था।
नगर कोतवाली क्षेत्र में पूरे ईश्वरनाथ निवासी लल्लन पाल का बेटा अनुभव पाल चिलबिला स्थित पॉलीटेक्निक में फाइनल ईयर का छात्र है। गुरुवार को कॉलेज में सहपाठी छात्रों से उसका विवाद हो गया। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। परिजनों ने कोहड़ौर थाना क्षेत्र के दो छात्रों पर हत्या की आशंका जाहिर की तो पुलिस ने दोनों छात्रों को रात में पकड़ लिया। लेकिन सुबह पता चला कि अनुभव सुल्तानपुर निवासी अपने मित्र के यहां रात रुका था। पुलिस वहां पहुंची तो उसके मित्र ने बताया कि अनुभव शुक्रवार सुबह ही उसके घर से साइकिल लेकर निकल गया था। चिलबिला चौकी प्रभारी एहसानुलहक ने बताया कि अनुभव शनिवार दोपहर लौट आया है। उसने बताया कि दोस्त के घर से आते समय रास्ते में शुक्रवार रात वह एक बैरियर पर सो गया था। लेकिन वह जगह का नाम नहीं बता पाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।