प्रेमी संग फरार युवती थाने से भी भागी!
Pratapgarh-kunda News - महीनेभर पहले प्रेमी संग फरार युवती को पुलिस पकड़कर बयान दर्ज करने के लिए थाने ले आई तो वह चकमा देकर भाग निकली। करीब पांच घंटे बाद वह खेत में बेहोश...
महीनेभर पहले प्रेमी संग फरार युवती को पुलिस पकड़कर बयान दर्ज करने के लिए थाने ले आई तो वह चकमा देकर भाग निकली। करीब पांच घंटे बाद वह खेत में बेहोश मिली। पुलिस ने बयान दर्ज कर उसे घर भेज दिया। हालांकि पुलिस युवती के भागने की बात से इनकार करते हुए कह रही है कि युवती खुद थाने आई थी।
अंतू थाना क्षेत्र में गड़वारा के पास स्थित एक गांव में रहने वाली युवती (18) एक महीने पहले प्रेमी संग फरार हो गई थी। चर्चा है कि शनिवार रात पुलिस ने युवती को पकड़ लिया और बयान दर्ज करने के लिए थाने ले गई। रविवार सुबह करीब 10 बजे युवती मौका पाकर वहां से भाग निकली। कुछ देर बाद जब सिपाहियों को पता चला तो उसकी खोजबीन शुरू हुई। करीब पांच घंटे बाद वह थाने से कुछ दूर स्थित सरसों के खेत में बेहोशी की हालत में मिली। कड़ी धूप को देखते हुए चेहरे पर पानी डाला गया तो उसे होश आ गया। उधर, अंतू एसओ प्रवीण कुशवाहा ने थाने से भागने की बात को अफवाह बताते हुए कहा कि युवती पकड़कर नहीं लाई गई थी। वह खुद अपना बयान दर्ज कराने थाने आई थी और दर्ज कराकर अपने आप चली गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।