बुजुर्गों को एक फोन पर मिलेंगी सुविधाएं
Pratapgarh-kunda News - कोरोना संक्रमण के दौरान बुजुर्गों की समस्याएं दूर करने के लिए केंद्र सरकार ने टोल फ्री नंबर जारी किया...
कोरोना संक्रमण के दौरान बुजुर्गों की समस्याएं दूर करने के लिए केंद्र सरकार ने टोल फ्री नंबर जारी किया है। इस पर फोन करने वाले व्यक्ति को समय से सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जनपदवार फील्ड रेस्पांस अधिकारी की भी तैनाती की जा रही है।
समाज कल्याण अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि बुजुर्ग टोल फ्री नंबर 14567 पर कॉल करके दवाई, भोजन और सुरक्षा संबंधी समस्याएं बता सकते हैं। बुजुर्गों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जिले में फील्ड रेस्पांस अधिकारी की भी नियुक्ति की जा रही है। टोल फ्री नंबर पर कॉल करने के बाद वहां से फील्ड रेस्पॉन्स अधिकारी को ही अवगत कराया जाएगा। फील्ड रेस्पांस अधिकारी बीमार बुजुर्ग को अस्पताल ले जाने की व्यवस्था और उसका उपचार भी कराएगा। वृद्धावस्था पेंशन पाने के लिए भी बुजुर्ग इस टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं। इससे वह किसी दलाल के चंगुल में आने से बच जाएंगे।
धनवान बुजुर्गों की भी करेंगे मदद : केंद्र सरकार की इस स्कीम के तहत धनवान बुजुर्गों की भी मदद की जाएगी। टोल फ्री नंबर पर मौजूद कर्मचारी ने बताया कि कई बुजुर्ग इलाज का खर्च वहन करने में समर्थ होने के बावजूद अस्पताल नहीं जा सकते। ऐसे में अगर वह खर्च वहन करना चाहेंगे तो फील्ड रेस्पॉन्स अधिकारी उन्हें नर्सिंग होम में भी भर्ती कराएंगे। खर्च वहन न कर सकने वाले बुजुर्गों का जिला अस्पताल में इलाज कराया जाएगा। वहां वह लाइन में लगने की समस्या से बच सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।