स्कूल में फांसी पर लटकती मिली युवक की लाश
Pratapgarh-kunda News - युवक की लाश घर से करीब 100 मीटर दूर एक निजी विद्यालय में टीनशेड की पाइप से फांसी पर लटकती मिली। प्रेम-प्रसंग में खुदकुशी से लेकर तरह-तरह की चर्चा...
युवक की लाश घर से करीब 100 मीटर दूर एक निजी विद्यालय में टीनशेड की पाइप से फांसी पर लटकती मिली। प्रेम-प्रसंग में खुदकुशी से लेकर तरह-तरह की चर्चा होती रही।
अंतू थानाक्षेत्र के रामपुर प्रान निवासी लालता प्रसाद वर्मा के तीन बेटों में सबसे छोटा सुनील कुमार वर्मा (20) घर पर रहकर खेती का काम करता था। दो महीने पहले वह बड़े भाई के पास दिल्ली गया था। करीब 10 दिन पहले वह गांव आया था। रविवार शाम गांव में भंडारे का आयोजन था। बताया जाता है कि रात 11 बजे तक वह भंडारे के पास था। इसके बाद वहां से चला गया। आधी रात तक वह घर नहीं पहुंचा तो उसकी तलाश होने लगी। पूरी रात परिजन खोजते रहे लेकिन सुनील का पता नहीं चला। उसके घर से करीब 100 मीटर दूर एक निजी स्कूल है। सोमवार सुबह करीब पांच बजे ग्रामीणों ने उसे स्कूल के टीनशेड की पाइप में बंधे फांसी के फंदे पर लटकता देखा। सूचना पाकर पहुंची अंतू पुलिस ने सुनील के शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों का रो-रोकर के हाल बेहाल है। थानाध्यक्ष अंतू प्रवीण कुशवाहा ने बताया कि प्रथम दृष्टया फांसी लगाकर आत्महत्या का मामला लग रहा है। लेकिन पुलिस अन्य बिंदुओं की भी छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।