Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsThe couple beat up the couple by entering the house in electoral rivalry

चुनावी रंजिश में घर में घुसकर दंपती को पीटा

Pratapgarh-kunda News - घर के सामने बैठकर खाना खा रहे दंपती को चुनावी रंजिश में पीट दिया। गालीगलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी और मोबाइल फोन छीन लिया। दूसरे के फोन से...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाWed, 5 May 2021 04:50 PM
share Share
Follow Us on

घर के सामने बैठकर खाना खा रहे दंपती को चुनावी रंजिश में पीट दिया। गालीगलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी और मोबाइल फोन छीन लिया। दूसरे के फोन से पुलिस को घटना की सूचना दी गई तो दंपती की जान बची। पीड़ित ने पुलिस को नामजद तहरीर दी है।

कुंडा के रम्मू का पुरवा गयासपुर निवासी चिरौंजीलाल ने तहरीर में बताया कि मंगलवार रात करीब 10 बजे वह घर के सामने खाना खा रहा था। इस बीच गांव के कुछ लोग पहुंचे और चुनावी रंजिश में आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग करते हुए गालीगलौच कर लाठी से पीटने लगे। घर के भीतर पढ़ रहा उसका नाबालिग बेटा अंकित शोर मचाते दौड़ा तो उसे भी पीटा। वह बेटे को लेकर जान बचाने के लिए भीतर भाग गया तो आरोपितों ने घर में घुसकर उसे पीटा। इस बीच उसकी पत्नी पहुंची तो उसकी भी पिटाई की। मोबाइल फोन छीनकर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस के पहुंचने पर उसकी जान बची।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें