चुनावी रंजिश में घर में घुसकर दंपती को पीटा
Pratapgarh-kunda News - घर के सामने बैठकर खाना खा रहे दंपती को चुनावी रंजिश में पीट दिया। गालीगलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी और मोबाइल फोन छीन लिया। दूसरे के फोन से...
घर के सामने बैठकर खाना खा रहे दंपती को चुनावी रंजिश में पीट दिया। गालीगलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी और मोबाइल फोन छीन लिया। दूसरे के फोन से पुलिस को घटना की सूचना दी गई तो दंपती की जान बची। पीड़ित ने पुलिस को नामजद तहरीर दी है।
कुंडा के रम्मू का पुरवा गयासपुर निवासी चिरौंजीलाल ने तहरीर में बताया कि मंगलवार रात करीब 10 बजे वह घर के सामने खाना खा रहा था। इस बीच गांव के कुछ लोग पहुंचे और चुनावी रंजिश में आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग करते हुए गालीगलौच कर लाठी से पीटने लगे। घर के भीतर पढ़ रहा उसका नाबालिग बेटा अंकित शोर मचाते दौड़ा तो उसे भी पीटा। वह बेटे को लेकर जान बचाने के लिए भीतर भाग गया तो आरोपितों ने घर में घुसकर उसे पीटा। इस बीच उसकी पत्नी पहुंची तो उसकी भी पिटाई की। मोबाइल फोन छीनकर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस के पहुंचने पर उसकी जान बची।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।