Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रतापगढ़ - कुंडाThe city remained in darkness overnight got electricity after 16 hours

रातभर अंधेरे में रहा शहर, 16 घंटे बाद मिली बिजली

आंधी-बारिश में बुधवार रातभर पूरा शहर अंधेरे में रहा। जगह-जगह फॉल्ट होने से बिजली की आपूर्ति प्रभावित रही। 16 घंटे बाद इसे बहाल किया जा...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाThu, 20 May 2021 07:52 PM
share Share

आंधी-बारिश में बुधवार रातभर पूरा शहर अंधेरे में रहा। जगह-जगह फॉल्ट होने से बिजली की आपूर्ति प्रभावित रही। 16 घंटे बाद इसे बहाल किया जा सका।

भुपियामऊ उपकेंद्र से बाबागंज मेन उपकेंद्र में आई 33 हजार की मेन लाइन में फॉल्ट हो गया था। इससे चौक, बाबागंज, स्टेशन कालोनी, सहोदरपुर, सदर बाजार, अजीत नगर सहित एक दर्जन मोहल्ले में बुधवार रात से लेकर गुरुवार दोपहर 12 बजे तक बत्ती गुल रही। इसी तरह रूपापुर उपकेंद्र की एचटी लाइन का तार जोगापुर के पास टूटकर रात में गिर गया था। रूपापुर की एचटी लाइन के पोल की दो डिस्क पंक्चर होने से पूरी रात इस उपकेंद्र के सभी फीडर ब्रेकडाउन रहे। इससे रूपापुर, आईटीआई कालोनी, विकास भवन कॉलोनी, पूरे बेदुआ, गोपालापुर, करनपुर में गुरुवार दोपहर एक बजे तक बिजली गुल रही। दहिलामऊ उपकेंद्र से जुड़े सगरा के पास एचटी लाइन की डिस्क पंक्चर होने के बाद तार टूट गया। इससे अष्टभुजा नगर, कांशीराम कालोनी सगरा, सगरा, पूरे चकई, पूरे ललऊ, पूरे ईश्वरनाथ में गुरुवार दोपहर बारह बजे तक बिजली गुल रही।

ग्रामीण इलाकों में भी बिजली ठप : अंतू नगर पंचायत, संडवा चंद्रिका, राजापुर व गड़वारा उपकेंद्र पर लोकल फॉल्ट की वजह से लोहंगपुर, बिहारगंज, रैन सतखरिया, शिवराजपुर, नरिया सहित पचास गांव में बुधवार रात नौ बजे से गुरुवार शाम पांच बजे तक बत्ती गुल रही। मानधाता के बलिकरनगंज, भुपियामऊ ग्रामीण उपकेंद्र से जुड़े देल्हूपुर, छितपालगढ़, राजगढ़, मानधाता बाजार, सराय बहेलिया, कोहंड़ा, भदोही सहित दो दर्जन गांव में बुधवार रात साढ़े आठ बजे से गुरुवार शाम चार बजे तक बत्ती गुल रही। इसके बाद आपूर्ति बहाल हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें