अनियंत्रित थार पेड़ से टकराकर पलटी, चार लोग घायल
Pratapgarh-kunda News - कुंडा में एक थार गाड़ी कुत्ते को बचाते समय पेड़ से टकरा गई, जिससे चार लोग घायल हो गए। दो घायलों को मेडिकल कॉलेज प्रयागराज रेफर किया गया। दूसरी घटना में भी तीन लोग घायल हुए हैं, जिनमें से दो की हालत...
कुंडा, संवाददाता। कुत्ते को बचाने में अनियंत्रित होकर थार पेड़ से टकरा कर पलट गई। हादसे में चार लोग घायल हो गए। घायल दो लोगों को मेडिकल कॉलेज प्रयागराज रेफर कर दिया। दूसरी घटना में तीन लोग घायल हुए हैं। दो की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। मानिकपुर थाना क्षेत्र के मऊदारा करेंटी गांव निवासी जय प्रकाश का 30 वर्षीय बेटा आयुष पांडेय अपनी थार गाड़ी से गांव के ही छेदीलाल के 26 वर्षीय बेटे राम बहादुर, धर्मराज त्रिपाठी के 21 वर्षीय बेटे रामत्रिपाठी और कोतवाली के छोटी चकिया गांव निवासी लक्ष्मी कांत के 35 वर्षीय बेटे शशिकांत पांडेय के साथ रविवार रात कौशाम्बी जा रहे थे। शहजादपुर गांव के पास अचानक सामने कुत्ता आ जाने से थार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलट गई। हादसे में सभी लोग घायल हो गए। अन्य हादसों में मानिकपुर थाना क्षेत्र के बरवलिया गांव निवासी 55 वर्षीय छोटेलाल, गोतनी गांव निवासी 30 वर्षीय अभिषेक तिवारी,मऊदारा गांव निवासी 18 वर्षीय शुभम पांडेय घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को इलाज को सीएचसी भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद भी राम तिवारी और अभिषेक की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज प्रयागराज रेफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।