थाना समाधान दिवस में अफसरों ने सुनीं शिकायत
सांगीपुर और उदयपुर में शनिवार को थाना समाधान दिवस आयोजित हुआ, जिसमें 48 शिकायतों का निस्तारण किया गया। एसडीएम नैंसी सिंह और सीओ रामसूरत सोनकर ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। सांगीपुर में आठ राजस्व से...
सांगीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। उदयपुर और सांगीपुर थाने पर आयोजित थाना समाधान दिवस में शनिवार को अफसरों ने 48 शिकायतों का निस्तारण किया। समाधान दिवस में एसडीएम नैंसी सिंह व सीओ रामसूरत सोनकर ने फरियादियों की समस्याएं सुनी और उनका निस्तारण किया। सांगीपुर में आठ शिकायतें राजस्व से सम्बंधित थी इसमें एक का निस्तारण कराया गया। उदयपुर में आई पांच शिकायतों में किसी का निस्तारण नहीं हुआ। इसी तरह लीलापुर में आई कुल 17 शिकायतों में सिर्फ पांच का निस्तारण कराया गया। लालगंज में तहसीलदार धीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में समस्याओं का निस्तारण किया गया। अधिवक्ताओं ने डग्गामारी और अतिक्रमण को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। संयुक्त अधिवक्ता संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विभाकरनाथ शुक्ल के नेतृत्व में वकीलों ने ज्ञापन देकर कहा कि बाजार में अतिक्रमण से लोगो को परेशानी हो रही है।
रानीगंज में एसडीएम दीपक कुमार की अध्यक्षता में थाना समाधन दिवस का आयोजन हुआ। 17 शिकायतों में से दो का निस्तारण मौके पर कर दिया गया। इस दौरान सीओ विनय प्रभाकर साहनी, थानाध्यक्ष आदित्य सिंह मौजूद रहे। कुंडा कोतवाली में आयोजित थाना समाधान दिवस में एसडीएम भरतराम, इंस्पेक्टर सत्येन्द्र सिंह ने संयुक्त रुप से शिकायतें सुनी। कुल पांच शिकायती पत्र आए लेकिन एक भी शिकायत का निस्तारण मौके पर नहीं किया जा सका। संग्रामगढ़ में अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय ने थाना समाधान दिवस में शामिल रहे लेकिन एक भी फरियादी नहीं पहुंचे। इस दौरान एसओ सत्येन्द्र भदौरिया मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।