दरोगा की पत्नी की चेन छीनने में एक नाबालिग पकड़ा गया
Pratapgarh-kunda News - गड़वारा के अंतू के शुकुलपुर में पुलिस ने एक नाबालिग को चेन स्नेचिंग के मामले में गिरफ्तार किया है। घटना के समय वह बाइक चला रहा था। मुख्य आरोपित अब भी फरार है। पीड़िता, एसआई श्याम सुंदर सिंह की पत्नी,...
गड़वारा, हिन्दुस्तान संवाद। अंतू के शुकुलपुर में सोमवार को दरोगा की पत्नी से चेन स्नेचिंग में पुलिस ने एक नाबालिग को पकड़ा है। वह घटना के समय बाइक चला रहा था, हालांकि चेन छीनने वाला मुख्य आरोपित अभी फरार है।
पुलिस लाइन में तैनात एसआई श्याम सुंदर सिंह की पत्नी इंद्रा सिंह की चेन बाइक सवार दो लोगों ने अंतू के शुकुलपुर में छीन ली थी। इंद्रा सिंह बगल के कमरे में रहने वाली महिमा पांडेय के साथ अंतू के लोकैयापुर से कपड़ा खरीदकर वापस लौट रही थीं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से स्नेचरों की शिनाख्त की। गड़वारा चौकी इंचार्ज राकेश चौरसिया, एसआई रवींद्र कुमार यादव, मनीष मिश्र ने घटना में शामिल एक आरोपित को गुरुवार शाम अंतू के पूरे अंती बाजार के पास से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उसके पास से चेन बेचकर हिस्से में मिले 3800 रुपये भी बरामद किया। पूछताछ में पकड़े गए नाबालिग ने पुलिस को बताया कि वह पट्टी कोतवाली के औराइन मुजाही निवासी शेर बहादुर यादव उर्फ चबेल्ला के साथ आ रहा था। वह बाइक चला रहा था। पीछे बैठे शेर बहादुर ने स्कूटी पर पीछे बैठी महिला के गले से चेन छीन ली थी। चेन बेचने के बाद शेर बहादुर ने उसे 5 हजार रुपये दिए थे। उसने 12 सौ रुपये खर्च कर दिया। पुलिस ने किशोर को बाल न्यायालय में पेश किया। मुख्य आरोपित की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।