शिक्षक दंपती में विवाद, केस दर्ज
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ की आराधना उपाध्याय, जो प्राइमरी शिक्षक हैं, ने शादी के बाद ससुराल वालों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उसके मोबाइल से 3 लाख रुपए ट्रांसफर किए और उसके नाम पर 30 लाख रुपए का लोन लिया। आराधना ने...
प्रतापगढ़, संवाददाता। कंधई के इटवा निवासी आराधना उपाध्याय प्राइमरी शिक्षक हैं। उनका विवाह 6 फरवरी 2024 को जौनपुर महाराजगंज निवासी प्राइमरी शिक्षक शुभम पाठक के साथ हुआ था। आराधना के अनुसार शादी में उसके घर वालों ने 35 लाख रुपए खर्च किया था। शादी के बाद ससुराल वालों ने उसके मोबाइल से तीन लाख ट्रांसफर कर लिए।
बाद में जौनपुर में प्लाट खरीदने के लिए उसके नाम पर 30 लाख रुपए का फाइनेंस कराया। आराधना ने कहा कि लोन उसने लिया है तो जमीन की रजिस्ट्री भी उसके ही नाम पर होनी चाहिए। इस पर पति के साथ ही सास ससुर और देवर उसे प्रताड़ित करने लगे। आराधना ने मामले में ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।